आगरा में 17 से 19 दिसंबर तक को लॉयर्स कॉलोनी पंपिंग स्टेशन से पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। यहां पानी की टंकी में रिसाव की मरम्मत की जाएगी, जिसके कारण कई क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति नहीं होगी। आगरा में शनिवार सुबह 10 बजे से सोमवार शाम 5 बजे तक लॉयर्स कॉलोनी जोनल पंपिंग स्टेशन से जुड़े क्षेत्रों में पानी का संकट रहेगा। जलनिगम की विश्व बैंक इकाई की ओर से लॉयर्स कॉलोनी पानी की टंकी की वर्टिकल वॉल में आए रिसाव की मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा। यह 17 से 19 दिसंबर तक चलेगा।
इन क्षेत्र के लोगों के लिए परेशानी
ऐसे में लॉयर्स कॉलोनी पंपिंग स्टेशन से जुड़े क्षेत्रों नगला पदी, कौशलपुर, सरन नगर, लॉयर्स कॉलोनी, तुलसी विहार, कबीर नगर, नगला हवेली, आरके पुरम, रोशनबाग, वीर नगर, रंधीर नगर, टैगोर नगर, पंजाबी बाग, ईश्वर नगर और ककरैठा में 3 दिन तक जलापूर्ति बाधित रहेगी। जलनिगम ने लोगों से अपील की है कि वह शुक्रवार और शनिवार सुबह होने वाली सप्लाई में 3 दिन की जरूरत का पानी स्टोर करके रख लें।
पानी भरकर रख लें
Leave a Comment