रक्षाबंधन पर घर जाने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। उप्र राज्य परिवहन निगम ने मेरठ-गाजियाबाद रीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए रक्षाबंधन के मौके पर 250 अतिरक्त बसों के संचालन का फैसला लिया है। ये सभी बसें कौशांबी डिपो से संचालित होंगी। की इस योजना से मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद के साथ साथ दिल्ली के निवासियों को आवागमन में सुविधा मिल सके। इससे संबंधित निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मेरठ रोडवेज आरएम RM केके शर्मा ने बताया कि मेरठ और गाजियाबाद के अलावा कौशांबी से प्रदेश के हर हिस्से के लिए रक्षाबंधन के मौके पर की अतिरिक्त बसों को लगाया गया है। वहीं गाजियाबाद रोडवेज के आरएम एके सिंह ने बताया कि अतिरिक्त बसें कौशांबी से बरेली, लखनऊ, आजमगढ़, हल्द्वानी, बदायूं, सोनौली, कानपुर, मैनपुरी, एटा और अलीगढ़ के लिए चलाई जाएगी। बसों का संचालन 11 से 14 अगस्त तक किया जाएगा। रक्षाबंधन के मददेनजर रोडवेज कर्मचारियों और चालक, परिचालकों के अवकाश रद्द कर दिए गए हैं। इसी के साथ अवकाश न लेने वाले चालक, परिचालकों का उत्साहवर्धन करने के लिए प्रोत्साहन राशि Incentives प्रदान की जाएगी।

UP State Transport Corporation has decided to operate 250 additional buses on the occasion of Rakshabandhan.
Leave a Comment