स्थानीय कस्बा स्थित शिव मंदिर परिसर से कोतवाली होते हुए भगवान जगन्नाथ की शोभा यात्रा धूम धाम से निकाली गई। जिसमें बच्चो के द्वारा झांकी निकालकर सभी के मन को मोह लिया। रथ यात्रा में भारी संख्या में भक्तों का तांता लगा रहा। जगन्नाथ यात्रा में पुलिस की टीम सुरक्षा के लिए मुस्तैद रही। भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलदाऊ जिस रथ पर विराजमान थे उनको फूलों और वस्त्रों से सजाकर मनोहारी श्रृंगार किया गया था। इस दौरान आनन्द रौनियार, अतुल रौनियार, राजकुमार, अवधेश, गुड्डू, मनोज, हरिलाल, संजय, सजनलाल, नवरत्न, प्रदीप, प्रवीण मिश्रा, मनोज, विनोद, विश्वंभर पाठक आदि श्रद्धालु व कोतवाली पुलिस मौजूद रही।

The procession of Lord Jagannath was taken out with great pomp
Leave a Comment