ग्रेटर नोएडा में सिटी बस चालने के लिए अब अथॉरिटी एक नया प्लान लेकर आई है. प्लान के तहत गाजियाबाद की तर्ज पर सिटी बस सेवा के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी. इसके लिए इलेक्ट्रिक मिनी बसें खरीदी जाएंगी. गाजियाबाद ही नहीं यूपी के आगरा और अलीगढ़ में भी इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं. गौरतलब रहे इसी साल जनवरी से ग्रेटर नोएडा में सिटी बस सेवा शुरू हुई थी. लेकिन 6 महीने में ही सिटी बस सर्विस हांफने लगी. हर महीने लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने यूपी रोडवेज के साथ मिलकर सिटी बस सर्विस शुरू की थी.
6 महीने बाद भी संचालन और रूट में नहीं हुआ बदलाव
Leave a Comment