उत्तरप्रदेश : कोतवाली क्षेत्र में गौशाला की जमीन व मकान बेचने के नाम पर ठगी से करोड़ों रुपये हड़पने का मामला सामने आया है. इस संबंध में एसएसपी के आदेश पर पीड़िता द्वारा कोतवाली में तीन नामजदों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है। मूल रूप से दिल्ली के प्रेम मंदिर के सामने एक अपार्टमेंट निवासी अरविन्द दुआ द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार हैल के निवासी वह यहां गौशाला स्थापित कर गी सेवा करना चाहता था. आरोप है कि जब उसके पड़ोसी अजय कुमार गुप्ता, उसकी पत्नी उमेश कुमारी और बेटा अमरदीप निवासी पटेल नगर, दिल्ली और हाल निवासी केशव धाम उसकी दोस्ती हो गई और एक दिन उसे बताया कि उसे व्यापार में घाटा हुआ है.. इसलिए वह केशव धाम मार्ग स्थित अपनी जमीन, मकान और गौशाला बेचना चाहते हैं। कहा कि अक्टूबर 2020 में उक्त संपत्ति की डील 18 करोड़ में होने के बाद उन्होंने अपनी कंपनी के खाते से 60-60 लाख रुपये के दो चेक एडवांस में दिए, जिनका भुगतान नॉमिनी को मिल गया. इसके साथ ही उन्हें गोशाला चलाने के लिए नगर निगम की ओर से अनुमति प्रमाण पत्र भी दिया गया।

In the name of selling Gaushala land and house in Mathura, 1.2 crores were grabbed
Leave a Comment