उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच डीएम व एसएसपी ने सेवानिवृत्त जवानों के साथ संगोष्ठी कर उनकी मदद मांगी. अधिकारियों ने पूर्व सैनिकों से युवाओं को योजना की जानकारी देकर शांति की अपील करने को कहा. पूर्व सैनिकों ने अधिकारियों को आश्वासन दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में युवाओं को जागरूक करेंगे.
अग्निपथ योजना को लेकर हुई हिंसा के बाद डीएम और एसएसपी ने पूर्व सैनिकों के साथ विकास भवन में गोष्ठी की. अधिकारियों ने पूर्व सैनिकों से कहा कि अगर वे युवाओं से भी बात करें तो इससे पुलिस-प्रशासन को शांति बनाए रखने में मदद मिलेगी. इस दौरान अधिकारियों ने सेवानिवृत्त जवानों के विचारों और उनके द्वारा दिए गए सुझावों को जानने के लिए उनके नोट्स भी लिए।
Leave a Comment