लखनऊ। कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के खिलाफ ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। यह मुकदमा डीडीजीआई और डीआरआई की ओर से पीयूष पर दर्ज कराई गई एफआईआर के आधार पर लखनऊ स्थित जोनल ऑफिस में दर्ज हुआ है। ईडी के एक अधिकारी के मुताबिक, पीयूष जैन के खिलाफ ईडी ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। जल्द ही पीयूष जैन के आवास और ठिकानों पर छापेमारी कर सकती है। जांच के बाद संपत्तियों को अटैच करने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि, डॉयरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस अहमदाबाद ने पिछले वर्ष पीयूष के कानपुर और कन्नौज के आवास पर छापेमारी की थी। जिसमें 197 करोड़ रुपये कैश और 23 किलो सोना बरामद हुआ था 31.50 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आरोप लगाया था। विदेशी सोना मिलने के बाद डीआरआई ने इत्र कारोबारी पर एफआईआर दर्ज किया था।

ED files case against Kannauj perfume trader Piyush Jain
Leave a Comment