लखनऊ। यूपी की योगी सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए आईएएस अफसरों को इधर से उधर भेजा गया है। आईएएस अटल राय विशेष सचिव गृह से हटाकर अब अपर आयुक्त उद्योग कानपुर नियुक्त किए गए हैं। शनिवार को शासन की ओर से दर्जनभर आईएएस अफसरों के अब एक बार फिर से तबादले किए गए हैं। शासन की ओर से चलाई जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के विशेष सचिव आईएएस सुरेंद्र प्रसाद सिंह को अब अपर श्रमायुक्त कानपुर नगर बनाया गया है। प्रतिक्षारत आईएएस आशुतोष निरंजन को नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रतीक्षारत आईएएस वैभव श्रीवास्तव को गृह तथा कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग उत्तर प्रदेश शासन में विशेष सचिव के पद पर नियुक्ति की गई है। नियोजन विभाग तथा कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव राम नारायण सिंह यादव को अब कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा उत्तर प्रदेश शासन में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है।

Big administrative reshuffle in UP, 12 IAS transfers
Leave a Comment